🔳 जल निगम के अधिक्षण अभियंता के निर्देश पर जांच अधिकारी ने किया निरीक्षण
🔳 पेयजल टैंक व पाइप लाइन का जायजा ले तैयार की रिपोर्ट
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व संघर्ष समिति का पारा चढ़ने के बाद हरकत में विभागीय अधिकारी
🔳 ग्रामीणों ने रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने की उठाई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

तमाम गांवों में पानी का सूखा खत्म करने को करोड़ों रुपये की भारी भरकम लागत से निर्माणाधीन बयेडी पंपिंग पेयजल योजना का मामला तूल पकड़ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरने के ऐलान के बाद जल निगम के अधिक्षण अभियंता के निर्देश पर तृतीय पक्ष निरीक्षण किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने निरीक्षण अधिकारी को योजना में बरती गई अनियमितताओं की जानकारी दी। जांच अधिकारी अर्जित भौमिक बुधवार को रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जायेगी।
महत्वाकांक्षी बयेडी पंपिंग पेयजल योजना निर्माण में अनियमितता का मामला जोर शोर से उठने के बाद अब विभागीय अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। बीते दिनों ने समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के बयेडी, मुसौली, बलियाली, हिडा़म क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व धूराफाट संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंप जल्द अनिश्चितकालीन धरना शुरु करने का ऐलान कर दिया है। आरोप लगाया की महत्वपूर्ण योजना के टैंक निर्माण का कार्य ठप पड़ा हुआ है। पाइप लाइन बिछाने में भी लापरवाही की गई है। पंचायत प्रतिनिधियों व धूराफाट संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के रोष जताने के बाद हरकत में आए जल निगम के अधिक्षण अभियंता ने मामले में तृतीय पक्ष निरीक्षण के निर्देश जारी किए। एसई के निर्देश पर तृतीय पक्ष निरीक्षण अधिकारी ने योजना का जायजा ले रिपोर्ट तैयार की। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पेयजल टैंक व लाइन में बरती गई अनियमितताओं की जानकारी दी। जांच अधिकारी अर्जित भौमिक के अनुसार टैंक निर्माण व वितरण लाइन में कमियों से संबंधित रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट अधिक्षण अभियंता के साथ ही देहरादून भी भेजी जाएगी। इस दौरान धूराफाट संघर्ष समिति अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे, ग्राम प्रधान हिडाम लच्छी राम, प्रधान बयेडी लीला देवी, प्रेम सिंह अधिकारी, तुलसा राम, बची राम, पुष्कर राम, आंनद राम आदि मौजूद रहे।