🔳 कई लोग चपेट में आने से बचे, बड़ा हादसा टला
🔳 ग्रामीणों ने विभागीय कार्यप्रणाली को ठहराया जिम्मेदार
🔳 विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेज जताई नाराजगी
🔳 विद्युत पोलों के गलने व तारों के घरों के उपर झूलने के बावजूद सुध न लेने का लगाया आरोप
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के कटिमी गजार गांव में बिजली का तार आबादी के बीचोंबीच गिरने से अफरातफरी मच गई है। तार की चपेट में आने से कई लोग बाल बाल बच गए। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेज विभागीय कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की आबादी के बीच लगे विद्युत पोल गल चुके हैं। तारे झूल रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही।
ब्लॉक मुख्यालय से सटे कटिमी गजार गांव में बीते शाम बड़ा हादसा टल गया। आबादी के बीचोंबीच झूल रही विद्युत तार एकाएक टूटकर घरों के समीप जा गिरी। विद्युत तार के गिरने से हड़कंप मच गया। कई ग्रामीण चपेट में आने से बच गए। घबराए ग्रामीण घरों में दुबक गए। विद्युत विभाग को सूचना दिए जाने व आपूर्ति बंद किए जाने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रेम गिरी की अगुवाई में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन भेज घटना की जानकारी दे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर नाराजगी जताई। ज्ञापन के माध्यम से बताया की गांव में लगे विद्युत पोल गल चुके हैं। कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है यहीं नहीं विद्युत तार आबादी क्षेत्र में घरों के उपर झूल रहे हैं जिससे अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है पर सुध नहीं ली जा रही जबकि कई बार व्यवस्था दुरुस्त कर गांव के लोगों पर मंडरा रहे खतरे को टालने की मांग की जा चुकी है पर विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। ग्रामीणों ने जल्द व्यवस्था में सुधार न किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में बालम गिरी, त्रिलोक सिंह, मोहन नाथ, राधा देवी, माया देवी बहादुर सिंह, हिम्मत गिरी आदि मौजूद रहे।