🔳 रातीघाट – जाख – बुधलाकोट मोटर मार्ग को भारी नुकसान, आवाजाही ठप
🔳 दर्जनों वाहन गांवों में फंसे, गांवों के बाशिंदे भी परेशान
🔳 चार वर्ष पूर्व भी बह चुकी थी सड़क बावजूद नहीं ली गई सुध
🔳 सड़क पर आवाजाही थमने से किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – जाख – बुधलाकोट मोटर मार्ग को उफनाई शिप्रा नदी ने तहस नहस कर डाला है। नदी का वेग मोटर मार्ग का करीब दो सौ मीटर हिस्सा बहा ले गया। मार्ग को नुकसान होने से तमाम गांवों को आवाजाही ठप हो गई है जबकि दर्जनों वाहन गांवों में फंस गए हैं।
दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से उफान में आई शिप्रा नदी ने हाइवे पर स्थित रातीघाट बाजार से घूना, जाख, चौरसा, बुधलाकोट, बारगल, कफूल्टा समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट – जाख – बुधलाकोट को तबाह कर डाला है। दोपहर में एकाएक तेज हुए प्रवाह से रातीघाट क्षेत्र में मोटर मार्ग का करीब दो सौ मीटर हिस्सा बह गया। मोटर मार्ग के ध्वस्त हो जाने से गांवों को आवाजाही ठप हो गई है। गांवों में निर्माण सामग्री व यात्रियों को लेकर गए दर्जनों वाहन गांवों में ही फंस गए।स्थानीय तारा सिंह बिष्ट, पूरन सिंह, संजय सिंह बिष्ट, किसन चंद्र आदि ने आरोप लगाया की चार वर्ष पूर्व भी सड़क इसी जगह ध्वस्त हो गई थी बावजूद सुध नहीं ली जा सकी। यदि समय रहते सुरक्षात्मक कार्य कराए गए होते तो मार्ग को नुकसान नहीं पहुंचता। क्षेत्रवासियों ने जल्द मार्ग का निर्माण कर आवाजाही सुचारु किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *