🔳बगैर कोचिंग पाई प्रवेश परीक्षा में सफलता
🔳पूर्व में बड़े भाई का भी हो चुका है चयन
🔳वायु सेना में फाइटर पायलट बनकर देश सेवा करना चाहते हैं मेधावी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के डोबा गांव निवासी येंदात का चयन सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है। मेधावी का चयन होने पर गांव में खुशी की लहर है। खास बात यह है की येदांत का बड़ा भाई भी सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में ही शिक्षा ग्रहण कर रहा है। गांव के बाशिंदों ने दोनों भाईयों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
डोबा गांव निवासी गोविंद सिंह के दोनों बेटे सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में शिक्षा लेंगे। पूर्व में बड़े बेटे कविश के चयन के बाद अब छोटे बेटे येंदात ने भी विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। येंदात का चयन छठी कक्षा के लिए सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के लिए हुआ है। वर्तमान में येदात केंद्रीय विद्यालय एअर फोर्स अकादमी हैदराबाद से पढ़ाई कर रहे हैं। स्वजनों के अनुसार येदात ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा बगैर किसी कोचिंग के पास की है। येदात व कविश दोनों भाई वायु सेना में वायु सेना में फाइटर पायलट बनकर देश सेवा करना चाहते हैं।