🔳 हो हल्ला होने पर वाहनों को हटाए जाने के बाद बामुश्किल शव पहुंचाया जा सका मोक्ष धाम
🔳 वाहन चालकों की मनमानी पर अंत्येष्टि को पहुंचे ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
🔳 अव्यवस्था हावी होने के बाद भी अधिकारियों की अनदेखी पर जताया रोष
🔳 व्यापारियों ने भी उठाई कार्रवाई की मांग, चौराहे पर भी व्यवस्था सुधारने पर दिया जोर
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे पर मोक्ष धाम को जाने वाले रास्ते पर बेतरतीब ढंग से खड़े टैक्सी वाहन मुसीबत बन गए हैं। बेतरतीब वाहनों से मोक्ष धाम को अंत्येष्टि के लिए शव लेकर जाने वाले लोगों को भी परेशानी से जूझना पड़ रहा है। अव्यवस्था पर क्षेत्रवासियों ने गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की कई बार कहने के बावजूद टैक्सी वाहन चालक मनमानी पर आमादा हो चुके हैं। चौराहे पर भी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं।
मंगलवार को समीपवर्ती गांव से शिप्रा व कोसी नदी के संगम पर स्थित मोक्ष धाम में अंत्येष्टि को शव लेकर पहुंचे ग्रामीण को खैरना चौराहे से मोक्ष धाम तक पहुंचने भी काफि दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रास्ते में बेतरतीब ढंग से पार्क किए गए वाहनों से शव यात्रा को बीस मिनट तक रुकना पड़ा। ग्रामीण शव को कंधे पर रख वाहनों के हटने का इंतजार करते रहे। हो हल्ला होने के बाद पहुंचे वाहनों के चालकों ने अपने अपने वाहन हटाए तब जाकर बामुश्किल ग्रामीण शव लेकर मोक्ष धाम तक पहुंच पाए और अंत्येष्टि हो पाई। खैरना चौराहे से मोक्ष धाम को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रास्ते पर टैक्सी वाहनों को जहां तहां खड़े करने से अंत्येष्टि को पहुंचे ग्रामीणों ने गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की मोक्ष धाम के रास्ते पर वाहनों को खड़ा कर व्यवस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है बावजूद जिम्मेदार अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनोज बिष्ट, मनीष तिवारी, कृपाल सिंह, पुष्कर सिंह आदि ने मोक्ष धाम के रास्ते पर वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। कहा की आए दिन अंत्येष्टि को पहुंचने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है बावजूद वाहन चालक मनमानी पर आमादा है। खैरना चौराहे पर भी व्यवस्था में सुधार किए जाने पर जोर दिया है।