🔳 मकान के एक कमरे में भरा मलबा, परिवार के सदस्यों ने भागकर बचाई जान
🔳 बिजली की चपेट में आकर बेटे की आंख व पैर झुलसे
🔳 विद्युत संचालित उपकरण फुंके, घर के सामान को भी नुकसान
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के पालड़ी गांव में किसान के आवासीय मकान के नजदीक गिरी आकाशीय बिजली से हड़कंप मच गया। किसान उसकी पत्नी व बेटे ने घर से भागकर बामुश्किल जान बचाई। ग्रामीण के मकान के एक कमरे में मलबा भी भर गया है जबकि बेटे की आंख व पैर आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गई है।
बुधवार को मौसम के एकाएक बदले मिजाज से गांवों के लोग दहशत में आ गए। दोपहर में ही घना अंधेरा होने व आसमान में गड़गड़ाहट से खेतों में कार्य में जुटे घरों की ओर लौटने लगे। पालड़ी गांव निवासी हरीश राम के मकान के नजदीक गिरी आकाशीय बिजली से अफरातफरी मच गई। तेज धमाके से स्वजन घबरा गए। एकाएक मलबा हरीश के मकान के पीछे से जोरदार आवाज करता हुआ मकान के एक कमरे में जा घुसा। हरीश उसकी पत्नी व बेटे ने बामुश्किल भागकर जान बचाई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हरीश के बेटे विनोद कुमार की आंख व पैर भी आंशिक रुप से झुलस गए। गनीमत रही की बड़ी अनहोनी टल गई। सूचना पर गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। राजस्व उपनिरीक्षक को भी घटना की सूचना भेजी गई। ग्रामीणों ने हरीश राम को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।