🔳 भवाली गांव व सिमलखा में लिया गया योजना का जायजा
🔳 ग्रामीणों से भी जुटाई गई पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी
🔳 जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिकारियों ने किया गांवों को रुख
🔳 चकबिसौत गांव में टैंक निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में जल जीवन मिशन योजना की प्रगति जानने को गठित विशेष टीम ने गांवों को रुख कर लिया है। खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र गंगवार ने टीम के साथ भवाली गांव के चकबिसौत व सिमलखा गांव में योजना से संबंधित कार्यों का जायजा लिया। लंबित कार्य को तयसमायवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
खंड विकास अधिकारी महेश चंद्र गंगवार की अगुवाई में जल संस्थान व लघु सिंचाई की विशेष टीम ने जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर भवाली गांव व सिमलखा क्षेत्र में जल जीवन मिशन योजना से किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण निरीक्षण किया। ग्रामीणों से भी योजना के संबंध में फिडबैक लिया। बीडीओ ने गांवो कई परिवारों से विस्तार से चर्चा की। विभागीय अधिकारियों के गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने भी कई समस्याएं गिनाई। बीडीओ ने प्राथमिकता से समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। चकबिसौत गांव में पेयजल टैंक निर्माण का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए साथ ही योजना के पाइपों को मानक के अनुसार जमीन के अंदर बिछाने को कहा। बीडीओ महेश चंद्र गंगवार के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट जल्द जिलाधिकारी को उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी दीपेंद्र शर्मा, धीरेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद रहे।