🔳अतिसंवेदनशील स्थानों पर तैनात की गई तीन जेसीबी मशीनें
🔳लगातार मॉनिटरिंग को तीन अवर अभियंताओं को जिम्मेदारी
🔳हाइवे की स्थित पर निगरानी को रोजाना ली जाएगी रिपोर्ट
🔳महत्वपूर्ण हाइवे पर यातायात सुचारु रखने को एनएच विभाग ने कसी कमर
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर आगामी बरसात के मद्देनजर यातायात सुचारु रखने को एनएच प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर क्वारब क्षेत्र से गेठिया तक तीन लोडर मशीनें तैनात की गई है। वहीं लगातार मॉनिटरिंग के लिए तीन अवर अभियंताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। एनएच के सहायक अभियंता रमेश चंद्र पांडे के अनुसार बरसात में हाइवे पर आवाजाही सुचारु रहे इसके लिए अहतियातन सभी तैयारी कर ली गई है।
दुर्घटनाओं के लिहाज से अतिसंवेदनशील अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कदम कदम पर खतरा मंडरा रहा है। 39 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद हाइवे को चार वर्ष पूर्व आपदा में मिल जख्म नहीं भरे जा सके हैं। अब एक बार फिर बरसाती मौसम नजदीक है। प्री मानसून की दस्तक के साथ ही एनएच प्रशासन ने भी कमर कस ली है। कुछ दिन पहले ही एनएच की विशेष टीम ने हाइवे पर स्थित पुलों का निरीक्षण किया साथ ही भूस्खलन वाले स्थानों के भी हालात जाने। बरसाती मौसम में हाइवे से सटी पहाड़ी से भूस्खलन होने व पेड़ आदि गिरने पर तत्काल आवाजाही सुचारु करने को एनएच प्रशासन ने रणनीति तैयार कर ली है। हाइवे पर कैंची, गेठिया व छड़ा क्षेत्र में तीन लोडर मशीनें तैनात की गई है‌। मशीनों के चालकों को अलर्ट मोड पर रहने तथा मोबाइल बंद न करने के निर्देश दिए गए हैं बकायदा लगातार मॉनिटरिंग के लिए तीन अवर अभियंताओं की भी तैनाती की गई है। अवर अभियंता रोजाना उच्च अधिकारियों को एनएच की स्थिति की रिपोर्ट करेंगे। न की सहायक अभियंता रमेश चंद पांडे के अनुसार बरसाती सीजन में यातायात सुचारु रखने को एहतियातन सभी तैयारियां कर ली गई है। मशीनों की तैनाती के साथ ही अवर अभियंताओं को भी जिम्मेदारी सौंप गई है।