🔳 बहुउद्देशीय शिविर में भाजपाइयों ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
🔳 महिला सभागार गरमपानी में हुआ कार्यक्रम
🔳 विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर दी योजनाओं की जानकारी
🔳 सीएचसी गरमपानी ने स्वास्थ्य शिविर लगाकर की सैकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
राज्य सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर महिला सभागार गरमपानी में जन सेवा थीम कार्यक्रम के तहत लगे बहुउद्देशीय शिविर में राज्य सरकार की तीन वर्ष के कार्यकाल का गुणगान किया गया। वक्ताओं ने कहा की सरकार ने महत्वाकांक्षी विकास योजनाओं को गांवों के अंतिम छोर तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। शिविर के दौरान स्टाल लगाकर भी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच हुई।
रविवार को सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख आंनदी बधानी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ब्लॉक प्रमुख ने कहा की गांव गांव विकास योजनाओं से आच्छादित है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष बेतालघाट प्रताप सिंह बोहरा ने कई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की दी। मंडल अध्यक्ष गरमपानी व नैनीताल नितिन कार्की ने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाओं को गांव गांव पहुंचाने व लोगों को लाभान्वित किए जाने का आह्वान किया। किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने सरकार से संचालित योजनाओं की जानकारी दी कहा की प्रदेश सरकार किसानों के हित में मजबूती से कदम बढ़ा रही है। शिविर के दौरान स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन चुकी आठ लखपति दीदी सम्मानित हुई। विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी की टीम ने चिकित्सा प्रभारी डा. सतीश पंत की अगुवाई में विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाकर 120 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत दर्जनों लोगों के सेंपल भी लिए गए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष भवाली हिमांशु बिष्ट, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया, सुरेश चंद्र उप्रेती, रमेश सुयाल, मदन मेहरा, मदन मोहन कैडा, आंनद जैडा, दीवान सिंह, यशपाल आर्या, मनीष तिवारी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।