🔳 मल्ला बर्धो निवासी व्यक्ति ने एसडीएम को सौंपा शिकायती पत्र
🔳 सुनार पर लगाया लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप
🔳 हल्द्वानी में कराई जेवरों की जांच तो हुआ खुलासा
🔳 क्षेत्र के कई लोगों के साथ ठगी होने का जताया अंदेशा
🔳 सुनार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

खैरना बाजार के ज्वैलर्स के ग्राहक को 24 कैरेट की आड़ में 15 व 18 कैरेट सोने से बने जेवर थमाए जाने का मामला तूल पकड़ गया है। बर्धो गांव निवासी युवक ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप ज्वैलर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की सुनार ने उसके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की है वहीं क्षेत्र के कई अन्य भोले-भाले लोगों को भी ठगने का अंदेशा जताया है।
जेवर निर्माण में कम कैरेट सोने से आभूषण तैयार कर अधिक कैरेट सोने की कीमत वसूलने का मामला सामने आने के बाद कोसी घाटी में हड़कंप मच गया है। मल्ला बर्धो गांव निवासी ईश्वर सिंह मेहरा ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम तुषार सैनी को शिकायती पत्र सौंप बताया की उसने खैरना क्षेत्र में स्टेट बैंक के समीप स्थित ज्वैलर्स की दुकान से समय समय पर जेवर बनवाए। तय समय पर जेवरों का भुगतान भी कर दिया। बीतों दिनों हल्द्वानी में जब जेवरों की जांच करवाई तो जेवरों के 15 व 18 कैरेट सोने से निर्माण की पुष्टि हुई जबकि खैरना के सुनार ने सभी जेवरों का भुगतान 24 कैरेट की दर से लिया। आरोप लगाया की जब खैरना के ज्वैलर्स को मामले की जानकारी दी तो वह लड़ने पर उतारु हो गया। बिल मांगने पर भी वह अलग अलग तर्क देकर धमका रहा है। अंदेशा जताया की तमाम लोगों के साथ ऐसी धोखाधड़ी होने का भी अंदेशा है। कई लोग जल्द ही खुलकर सामने आएंगे। ईश्वर सिंह ने एसडीएम से मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है ताकी भविष्य में गांवों के लोगों को धोखाधड़ी की जद में आने से बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *