🔳 मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ठूंस वाहन दौड़ा रहे चालक
🔳 न कानून का डर है न यात्रियों की जान की है चिंता
🔳 मुनाफे के फेर में यात्रियों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़
🔳 जिम्मेदारों की अनदेखी का फायदा उठाकर दी जा रही नियमों की बली
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
पर्वतीय क्षेत्रों मे खस्ताहाल सड़कों पर आवाजाही खतरनाक बनी हुई है वहीं कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाकर दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। मुनाफे के फेर में मालवाहक वाहनों में तक यात्रियों को बैठा वाहन दौड़ा रहे चालक लोगों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ कर रहे हैं बावजूद नियमों की दुहाई देने वाले जिम्मेदार अफसर कुंभकरणीय नींद में है।
पहाड़ की घुमावदार सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पहले ही बदहाली का दंश झेल रही सड़कें दुर्घटना के लिहाज से खतरनाक बनी हुई है वहीं कुछ वाहन चालक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ पर आमादा हो चुके हैं। खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले भुजान – रिची मोटर मार्ग पर खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे। ऐसे में कभी भी बड़ी अनहोनी सामने आने का अंदेशा बढ़ता ही जा रहा है। मुनाफे के फेर में मालवाहक वाहनों के चालक नियमों के विरुद्ध जाकर वाहनों में यात्रियों को ठूंस किराया वसूल रहे हैं। मालवाहक वाहनों में यात्रियों को लाद तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों से यात्रियों की जिंदगी खतरे में डाली जा रही है बावजूद नियमों का पालन करवाने के ढोल पीटने वाले अफसरों को नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां दिखाई ही नहीं दे रही।