🔳 तहसील परिसर में नारेबाजी कर जताया रोष
🔳 जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 आमजन से दुर्व्यवहार व आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का लगाया आरोप
🔳 कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन का ऐलान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट क्षेत्र में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक की कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों ने खुलकर नाराजगी जता दी है। तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने नारेबाजी कर राजस्व उपनिरीक्षक की कार्यप्रणाली पर रोष व्यक्त कर गंभीर आरोप लगाए। जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज पटवारी को हटाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गुरुवार को बेतालघाट क्षेत्र के ग्रामीण तहसील जा धमके। नारेबाजी कर राजस्व उपनिरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए। जिलाधिकारी वंदना सिंह को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेज मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। ज्ञापन के माध्यम से बताया की जोशीखोला क्षेत्र में तैनात राजस्व उपनिरीक्षक राजपाल सिंह लोगों के साथ दुर्व्यवहार पर आमादा है। वह आमजन के साथ अनापत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हैं। प्रतिनिधियों के फोन करने पर भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता। आरोप लगाया कि लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर जनप्रतिनिधियों के सम्मान की अवहेलना की जा रही है। आरोप लगाया कि राजस्व उपनिरीक्षक के व्यवहार से लोगों के कार्य होना असंभव हो गया है। वह आए दिन लोगों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं जिससे लोग क्षेत्रवासियों के बीच भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने डीएम से राजस्व उपनिरीक्षक को तत्काल हटाए जाने की मांग उठाई है । दो टूक चेतावनी दी है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। ज्ञापन में तरुण शर्मा, दयाल सिंह, अर्जुन सिंह, इंदर सिंह, जगत सिंह, ध्यान सिंह, प्रमोद कुमार जोशी, प्रेम महाराज, मोहन जोशी, बालम सिंह, कैलाश चंद्र, महेंद्र सिंह, गणेश, पंकज जोशी, राजेंद्र, हीरा सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।