🔳नौ नामजद समेत बीस – पच्चीस ग्रामीणों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
🔳धूरापातल जल स्रोत से चौड़ा तोक को पेयजल निर्माण से जुड़ा है मामला
🔳 ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख
🔳 आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत होगी कार्रवाई
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

पानी के लिए शुरु हुए संघर्ष अब पुलिस की चौखट तक पहुंच गया है। ग्रामीणों के आक्रोशित होने के बाद अब प्रशासन व पेयजल निगम ने भी सख्त रुख अपना लिया है। राजस्व उपनिरीक्षक व पेयजल निगम के वर्क एजेंट की तहरीर के आधार पर भवाली कोतवाली में नौ नामजद समेत करीब बीस – पच्चीस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल डीआर वर्मा के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। भारतीय न्याय संहिता के तहत मामले में कार्रवाई की जाएगी।
प्राकृतिक जल स्रोत से बेतालघाट ब्लॉक के जजूला गांव के चौड़ा तोक को पेयजल योजना निर्माण पर बखेड़ा खड़े होने के बाद अब प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। बीते मंगलवार को तल्लाकोट, मल्लाकोट व बादरकोट गांव के बाशिंदों ने श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। तहसील परिसर में ग्रामीणों की राजस्व उपनिरीक्षक रवि पांडे से तीखी तकरार भी हुई। मामले के बाद राजस्व उपनिरीक्षक ने कोतवाली भवाली में आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा व पुष्कर पनौरा समेत अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपी। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने कृपाल सिंह, पुष्कर पनौरा समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा लोकसेवक को धमकाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को भी तीनों गांवों की महिलाओं के धूरापातल प्राकृतिक जल स्रोत में हंगामा करने व पेयजल लाइन को क्षतिग्रस्त करने पर जल निगम के वर्क एजेंट अनुराग सिंह यादव की तहरीर पर कृपाल सिंह, धीरज सिंह, दीपक सिंह, पंकज सिंह, खष्टी देवी, राधा देवी, दीपा देवी, लक्ष्मी देवी समेत करीब बीस से पच्चीस लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। कोतवाल डीआर वर्मा के अनुसार मुकदमा दर्ज होने के बाद भारतीय न्याय संहिता व लोक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।