🔳 जगह जगह गिर रहे पत्थरों को देख लिया गया निर्णय
🔳 एसडीएम ने निरीक्षण कर जारी किए आदेश
🔳 वाया रामगढ़ आवाजाही कर सकेंगे वाहन
🔳 खैरना – रानीखेत स्टेट हाइवे पर भी बड़ी दुश्वारियां
🔳 पहाड़ी से बहकर आए मलबे में फंसी यात्रियों से भरी कार
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

कुमाऊं की लाइफ लाइन अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लगातार बढ़ रहे जोखिम को देख प्रशासन ने हाइवे पर आवाजाही बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान वाया रामगढ़ होते हुए आवाजाही सुचारु रहेगी। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी ने हाइवे को 14 सितंबर रात्री तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम के अनुसार स्थिति को देख आगे निर्णय लिया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर जर्जर पहाड़ियां खतरे का सबब बन चुकी है। लगातार मूसलाधार बारिश से खतरा कई गुना बढ़ चुका है। अतिसंवेदनशील पाडली, रातीघाट, दोपांखी, भोर्या बैंड, जौरासी, लोहाली, दोपांखी समेत तमाम स्थानों पर रुक रुक कर पत्थर गिरने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। शुक्रवार को एसडीएम विपिन चंद्र पंत ने हाइवे का निरीक्षण कर स्थित देखी। पुलिस को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख हाइवे पर यातायात बंद रखने का निर्णय लिया गया है। भवाली से वाया रामगढ़ होते हुए रुट डायवर्ट रखा जाएगा। एसडीएम के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने हाइवे पर आवाजाही बंद करने की तैयारी में जुट गई है। इधर खैरना रानीखेत स्टेट हाइवे पर भी दुश्वारियां बढ़ गई है। जगह जगह पत्थर व मलबा गिरने से आवाजाही प्रभावित रही। बजोल क्षेत्र के समीप बरसाती नाले में बहकर आए मलबे से कार स्टेट हाइवे के बीचोंबीच फंस गई। आवाजाही कर रहे लोगों ने बामुश्किल कार को धक्का देकर मलबे से बाहर निकाला। कनवाडी की पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से कई यात्री वाहन बाल बाल बचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *