🔳 व्यापारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 वाहनों को बेतरतीब ढंग से पार्क करने वालों के खिलाफ कार्रवाई पर दिया जोर
🔳 मोक्ष धाम का रास्ता रोकने तथा स्कूली बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ का भी लगाया आरोप
🔳 वाहनों में मानक से अधिक यात्रियों को ठूंसने पर बड़ी घटना का जताया अंदेशा
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना चौराहे में वाहनों को बेतरतीब ढंग से सड़क के दोनों ओर खड़े कर यातायात व्यवस्था से खिलवाड़ का मामला खैरना चौकी की चौखट तक पहुंच गया है। स्थानीय व्यापारी पुष्कर सिंह पनौरा ने चौकी में शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया की वाहन चालक व्यवस्था से खिलवाड़ पर आमादा तो है की वाहनों में भेड़ बकरियों की तरह यात्रियों को ढो रहे हैं जिससे बड़ी अनहोनी का खतरा भी बना हुआ है।
खैरना चौराहे से आसपास के तमाम गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। कोसी व शिप्रा के संगम पर स्थित मोक्ष धाम को भी चौराहे से ही मुख्य रास्ता है। समीपवर्ती सरस्वती शिशु मंदिर व राजकीय इंटर कॉलेज खैरना के विद्यार्थी भी चौराहे से ही आवाजाही करते हैं। चौराहे पर वाहनों के बेतरतीब ढंग से खड़े होने से यातायात व्यवस्था का दम घुट जाता है वहीं स्कूली बच्चों की जिंदगी पर भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। वाहनों के बेतरतीब ढंग से पार्क होने से अंत्येष्टि को मोक्ष धाम पहुंचने वाले लोग भी परेशान रहते हैं। सोमवार को खैरना व्यापारी पुष्कर सिंह पनौरा ने चौकी प्रभारी खैरना को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में कार्रवाई कर व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई। आरोप लगाया की हालत दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। बीते दिनों अंत्येष्टि को पहुंचे लोगों को शव लेकर चौराहे में काफि देर खड़ा रहना पड़ा। बेतरतीब ढंग से पार्क वाहनों को हटाए जाने के बाद शव मोक्ष धाम तक पहुंचाया जा सका। व्यापारी ने आरोप लगाया की वाहन चालक यात्रियों को भेड़ बकरियों की तरह वाहनों में ठूंस कर गांवों की ओर ले जा रहे हैं कभी भी बड़ी अनहोनी का भी अंदेशा जताया। व्यापारी ने व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया।