🔳 अटल उत्कृष्ट जीआइसी भुजान में लगा विशेष शिविर
🔳 पैथोलॉजी जांच का भुगतान करेगा विद्यालय प्रबंधन
🔳 विद्यार्थियों को विभिन्न बिमारियों से बचाव की दी गई जानकारी
🔳 साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का किया गया आह्वान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज भुजान में पीएम श्री योजना के तहत लगे दो दिवसीय विशेष स्वास्थ्य शिविर में विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। चिकित्सकों ने विद्यार्थियों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का आह्वान किया। बताया की सफाई का ध्यान रखने से तमाम बिमारियों को हराया जा सकता है।
बुधवार को विद्यालय परिसर में लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजीव अहलावत ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में एक एक कर 218 विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताड़ीखेत के डा. देवेंद्र उप्रेती, डा. शिखा जोशी ने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। विद्यार्थियों को संक्रामक बिमारियों की जानकारी दे बचाव के तरीके बताए गए। स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की गई। बताया की साफ सफाई से तमाम बिमारियों को मात दी जा सकती है। शिविर के दौरान विद्यार्थियों की पैथोलोजी जांच भी की गई जिसकी रिपोर्ट जल्द ही विद्यालय प्रबंधन को उपलब्ध करवाई जाएगी। रिपोर्ट का भुगतान विद्यालय प्रबंधन ही करेगा। महिला चिकित्सक डा. शिखा जोशी ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई। विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान दीपक सिंह, अजित सिंह, भूपेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, दीपक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *