🔳 मानक से अधिक यात्रियों को बैठाकर लोगों की जिंदगी से कर रहे खिलवाड़
🔳 सरकार को भी लगाई जा रही राजस्व की चपत
🔳 टैक्सी वाहन चालकों को भी हो रहा नुकसान
🔳 लगातार मनमानी से खैरना स्थित टैक्सी स्टैंड का माहौल खराब होने का अंदेशा
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना चौराहे से लोहाली समेत आसपास के तमाम गांवों को निजी वाहनों में यात्रियों को ढोने से नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। निजी वाहनों के चालक मानक से अधिक यात्रियों को भी ठूंस ठूंस कर वाहनों में भर रहे हैं जिससे बड़ी घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। निजी वाहन संचालक सरकार को भी टैक्स की चपत लगा रहे हैं।
खैरना चौराहे से आसपास के गांवों को टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। चौराहे से लोहाली, धारी, उल्गौर, छियोडी, आटावृता, रुपसिंह धूरा समेत तमाम गांवों को भी वाहन संचालित किए जाते हैं। लंबे समय से निजी वाहन चालकों का बोलबाला होने से टैक्सी वाहन चालकों का रोजगार ठप हो गया है। निजी वाहन चालक मनमानी पर आमादा होकर गांव को आवाजाही करने वाले लोगों को अपने वाहनों में बैठा ले जा रहे हैं। निजी वाहन चालकों की मनमानी से टैक्सी वाहन चालकों की बैंक की किस्त तक नहीं जा पा रही है। जबकि टैक्सी वाहन चालक सरकार को तमाम टैक्स भी अदा करते हैं। निजी वाहन संचालकों की मनमानी से टैक्सी स्टेंड का माहौल भी बिगड़ते ही जा रहा है जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आ सकती है। क्षेत्रवासियों ने नियमों को ताक पर रख निजी वाहनों में यात्री ढोने वाले निजी वाहन संचालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।