🔳 आए दिन बाइक सवार रपटकर हो रहे चोटील
🔳 बारिश में दोगुना बढ़ जा रहा जोखिम
🔳 एनएच प्रशासन पर सुध न लेने का आरोप
🔳 व्यापारियों ने उठाई हाटमिक्स किए जाने की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर गरमपानी से खैरना बाजार तक जगह जगह गड्डे मुसीबत का सबब बन चुके हैं। आए दिन बाइक सवार रपटकर चोटील हो रहे हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। स्थानीय व्यापारियों ने बाजार क्षेत्र में हाइवे की हालत में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर एनएच विभाग के अधिकारियों के घेराव का ऐलान किया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित गरमपानी व खैरना बाजार क्षेत्र में जगह जगह गढ्ढे परेशानी का सबब बन चुके हैं। मुख्य बाजार क्षेत्र में गड्ढों की अधिकता से राहगीर व वाहन चालक परेशान हैं। आए दिन बाइक सवार रपटकर चोटील तक हो चुके हैं बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। बारिश होने पर हालात और ज्यादा बिगड़ जा रहे है। गड्ढों में बारिश का पानी भरने से आवाजाही खतरनाक हो जा रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिस कारण खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारी विनोद मेहरा, गोविन्द सिंह नेगी, मनोज नैनवाल, भैरव नैनवाल, कैलाश पिनारी, प्रताप सिंह, आदि ने जल्द बाजार क्षेत्र में हाईवे को गुड्डे मुक्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक कहा है की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।