🔳 पुलिस ने सीज की स्कूटी, स्कूटी स्वामी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
🔳 कोतवाली भवाली को भेजी गई रिपोर्ट
🔳 चौकी प्रभारी ने चेताया – बर्दाश्त नहीं होगा नियमों का उल्लघंन
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
चार लोगों को बैठाकर स्कूटी दौड़ा रहा नाबालिग पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने एमबी एक्ट के तहत स्कूटी को सीज कर दिया है। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा के अनुसार कोतवाली भवाली में स्कूटी स्वामी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने को रिपोर्ट भेज दी गई है।
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ शिंकजा कसने को खैरना पुलिस की टीम ने अभियान तेज कर दिया है। चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में पुलिस टीम ने विशेष चैकिंग अभियान चलाकर कई छोटे बड़े वाहनों के चालकों के ताबड़तोड़ चालान किए। खैरना बाजार क्षेत्र में चैकिंग के दौरान चार लोगों को बैठाकर स्कूटी दौड़ा रहे नाबालिग को पुलिस टीम ने पकड़ लिया। कड़ी फटकार लगा एमबी एक्ट के तहत स्कूटी को सीज कर दिया गया। पुलिस ने स्कूटी स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को कोतवाली भवाली को रिपोर्ट भी भेज दी है। चौकी प्रभारी के अनुसार नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।