🔳 स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल, गांव में पसरा मातम
🔳 ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग
🔳 रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में हुई घटना
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव में आड़ू तोड़ते समय किसान असंतुलित होकर पेड़ से गिर गया। नाजुक हालत में उसे उपचार के लिए अल्मोड़ा ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया पर रास्ते में किसान ने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में मातम पसर गया है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी काफि दयनीय है। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव निवासी गणेश तिवारी (38) पुत्र भुवन तिवारी घर के समीप ही आड़ू तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़े। एकाएक वह संतुलन खो बैठे और असंतुलित होकर पेड़ से नीचे आ गिरे। पेड़ से गिरने व गंभीर चोट पहुंचने से गणेश मौके पर ही बेहोश हो गए। काफि देर तक घर न पहुंचने पर चिंतित स्वजनों ने ग्रामीणों को साथ लेकर गणेश की खोजबीन की। पेड़ के नीचे अचेत हालत में गिरे होने व सिर पर गहरी चोट होने से आनन फानन में घायल को निजी वाहन से अल्मोड़ा स्थित बेस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया पर हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही गणेश की मौत हो गई। किसान की निधन की सूचना गांव पहुंचने के बाद से ही स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में भी मातम पसर गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना के अनुसार मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति भी दयनीय है। ग्रामीणों ने मृतक किसान के स्वजनों को मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।