🔳 बैठक कर जताया रोष, निर्माण कार्यों पर रोक लगाने की उठाई मांग
🔳 बड़े पैमाने पर सांठगांठ कर जमीन का उद्देश्य बदलने का लगाया आरोप
🔳 नाप की आड़ में सरकारी जमीन पर कब्जे का भी जताया अंदेशा
🔳 भविष्य में भूस्खलन से गांव के नेस्तनाबूत होने की जताई चिंता
🔳 जल्द निर्माण कार्यों पर रोक न लगाने पर अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के बैरोली गांव में हुई बैठक में ग्रामीणों ने भुजाखान तोक में किए जा रहे बेतरतीब निर्माण कार्यों पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की बड़ी सांठगांठ से भोले भाले अनुसुचित जाति के परिवार के सदस्यों को बहला-फुसलाकर कृषि भूमि खरीद उसे अकृषि कर डाला गया है। वर्तमान में बड़े पैमाने पर व्यवसायिक निर्माण कार्य किए जा रहे हैं जिससे भविष्य में बैरोली गांव में खतरा बढ़ने का अंदेशा है। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि जल्द निर्माण कार्यों पर रोक नहीं लगाई गई तो फिर आमरण अनशन शुरु कर दिया जाएगा।
बैरोली गांव में हुई बैठक में ग्रामीणों ने गांव के ठिक उपर भुजाखान तोक में किए जा रहे निर्माण कार्यों पर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा की नाप जमीन की आड़ में भारत सरकार की जमीन पर भी बड़े पैमाने पर कब्जा कर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। अनुसुचित जाति के परिवारों के सदस्यों को बरगला कर कृषि योग्य जमीन की खरीद फरोख्त की गई है‌। मिलीभगत से जमीन को अकृषि किया गया है। वर्तमान में भारी भरकम लोडर मशीनों से कार्य किया जा रहा है जिससे भविष्य में ठिक निचले हिस्से में बसे बैरोली गांव पर खतरा बढ़ने का अंदेशा है। बड़ी सांठगांठ से जमीन का उद्देश्य बदल कॉटेज तैयार किए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य होने से जल, जंगल व जमीन को नुकसान होना लाजिमी है। आरोप लगाया की भविष्य में प्राकृतिक जल स्रोत व भुमियादेव व गोरखनाथ मंदिर को भी नुकसान पहुंचने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से तय किया की यदि जल्द निर्माण कार्यों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो फिर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान सरपंच प्रयाग सिंह जीना, क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला जीना, भीम सिंह, डिगर सिंह, पान सिंह जीना, जीवन सिंह, प्रताप सिंह, किसन सिंह, दीपा जीना, कमला देवी, लीला देवी, पार्वती देवी, नंदी देवी, कमला देवी, गंगा देवी आदि मौजूद रहे।