🔳 अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर नावली बाजार क्षेत्र की घटना
🔳 डंपर चालक की सूझबूझ से बच गई कार सवारों की जिंदगी
🔳 दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही हुई ठप, लगी वाहनों की कतार
🔳 खैरना पुलिस की टीम ने बामुश्किल यातायात कराया सुचारु
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर तेज रफ्तार कार डंपर से जा टकराई। दुर्घटना से हाईवे पर हड़कंप पर मच गया। गनीमत रही कि कार सवार बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा टल गया। चौकी पुलिस खैरना ने मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी जुटाई। हाईवे पर यातायात भी सुचारु करवाया। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
ताडी़खेत ब्लॉक के वलनी गांव निवासी चालक नंदन सिंह डंपर यूके 01 सीए 0523 को लेकर अल्मोड़ा से खैरना क्षेत्र की ओर रवाना हुआ। नंदन हाईवे पर नावली बाजार के समीप पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से हल्द्वानी की ओर से गंगोलीहाट की ओर जा रही कार यूके04 टीबी 5726 का चालक किशोर दूसरे वाहन से ओवरटेक करता हुआ अपने वाहन से संतुलन खो बैठा नतीजतन कार डंपर से जा टकराई। डंपर चालक नंदन सिंह ने बामुश्किल अपने वाहन को संतुलित किया। दुर्घटना से हाईवे पर आवाजाही ठप हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारु कराया। दुर्घटना में कार सवार यात्री बाल बाल बच गए। गनीमत रही की डंपर चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।