🔳 कैंची धाम स्थित सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक
🔳 श्रद्धालुओं को सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर हुई चर्चा
🔳 शटल सेवा से व्यवसाय चौपट होने तथा श्रद्धालुओं की कमी का मुद्दा जोर-शोर से उठा
🔳 मंदिर समिति प्रबंधन व पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने भी दिए सुझाव
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध कैंची धाम में आगामी पर्यटक सीजन के मद्देनजर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने को विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक हुई। मंदिर प्रबंधन से भी सुझाव मांगे गए। बैठक में बीते दिनों से शुरु हुई शटल सेवा से पर्यटन व्यवसाय चौपट होने का मुद्दा जोर शोर से उठा। वक्ताओं ने व्यवस्था दुरुस्त रखने के साथ ही श्रदालुओं व व्यापारियों के हितों का ध्यान रखें जाने की मांग उठाई।
गुरुवार को कैंची धाम स्थित सभागार में एडीएम विवेक राय की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। पुलिस, प्रशासन समेत विभिन्न विभागों के अफसरों ने मंदिर प्रबंधन व पंचायत प्रतिनिधियों से कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। आगामी पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने पर मंथन किया गया। सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखने, हाईवे चौड़ीकरण, पेयजल सुलभ शौचालय समेत अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं पर जोर दिया गया। ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया ने शटल सेवा शुरु होने के बाद से व्यापारियों का व्यवसाय चौपट होने तथा श्रदालुओं की संख्या में भी कमी आने का मुद्दा जोर शोर से उठाया। कहा की शटल सेवा के कारण बाहरी राज्यों से पहुंचने वाले श्रद्धालु कैंची से ही वापस लौटने को विवश हो जा रहे हैं। शटल सेवा का सीधा असर व्यापारियों के व्यवसाय में देखा जा रहा है। एडीएम विवेक राय ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान मंदिर समिति प्रबंधक प्रदीप साह, ट्रस्टी मंजुल कुमार जोशी, एसडीएम विपिन चंद्र पंत, सीओ प्रमोद साह, कोतवाल उमेश मलिक, आरटीओ गुरदेव सिंह, कानूनगो नरेश असवाल, चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल, डा. योगेश कुमार, भुवन तिवारी, गिरीश तिवारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *