उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने किया निरीक्षण
हाईवे पर तल्ला कैंची क्षेत्र में कलमठ में बजबजा रही गंदगी का लिया जायजा
क्षेत्रीय अधिकारी बोले – निरीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद होगी कार्रवाई
तीखी नजर समाचार पोर्टल ने में प्रमुखता से उठाया था मुद्दा
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर बरसाती पानी की निकासी को बने कलमठ से बजबजाती गंदगी का मुंह पवित्र शिप्रा नदी की ओर खोलने के मामले में उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम हरकत में आ गई है। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंच स्थलीय निरीक्षण किया। संबंधित विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के अनुसार निरीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। नदी को प्रदूषित करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
पवित्र उत्तरवाहिनी शिप्रा नदी होटल व होम स्टे से निकलने वाली गंदगी से कराह रही है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित कैंची क्षेत्र में बेतहाशा निर्माण कार्यो की बाढ़ सी आ गई है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या से मुनाफे के फेर में तेज़ी से बहुमंजिला इमारतों का निर्माण तो किया जा रहा है पर गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने में लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में गंदगी पवित्र नदी की ओर छोड़ दी जा रही है। पूर्व में कई मामलों का खुलासा होने के बाद अब तल्ला कैंची क्षेत्र में हाईवे पर बने कलमठ से गंदगी नदी की ओर छोड़े जाने का मामला जोर शोर से उठने के बाद उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त रुख अपना लिया है। कलमठ के जरिए गंदगी का मुंह पवित्र नदी की ओर खोले जाने से संबंधित समाचार तीखी नजर समाचार पोर्टल में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद विभागीय टीम हल्द्वानी से निरीक्षण को तल्ला कैंची क्षेत्र में पहुंची। टीम ने कलमठ में बजबजा रही गंदगी का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की है। क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के अनुसार टीम से निरीक्षण रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। साफ कहा की नदी को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने भी पवित्र शिप्रा नदी की ओर गंदगी डालने पर नाराजगी जताई है। मामले में उचित कार्रवाई पर जोर दिया है।