🔳 स्नैपचैट के जरिए निजी कंपनी में कार्यरत युवक से हुई दोस्ती
🔳 लड़की के नाबालिग होने पर युवक के स्वजनों ने साधा उसके स्वजनों से संपर्क
🔳 हरकत में आई पुलिस टीम पहुंच गई हैदराबाद के कागजनगर शहर
🔳 वापस लौटी पुलिस ने नाबालिग को उसके स्वजनों को सौंपा
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]

समीपवर्ती गांव से मंदिर को रवाना होने के बाद लापता हुई नाबालिग को पुलिस ने करीब 1500 किमी दूर हैदराबाद से सकुशल बरामद कर लिया। नाबालिग को उसके स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। नाबालिग के पंद्रह सौ किमी दूर पहुंच जाने पर हर कोई सख्ते में है। नाबालिग के सकुशल मिलने पर स्वजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के एक गांव से खैरना बाजार स्थित मंदिर जाने की बात कहकर निकली नाबालिग के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से हड़कंप मच गया था। काफि खोजबीन के बाद भी कुछ पता न लगने से स्वजनों ने राजस्व पुलिस से नाबालिग की खोजबीन की गुहार लगाई। मामला राजस्व से रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने खोजबीन अभियान शुरु किया। नाबालिग की लोकेशन से उसके कागजनगर, हैदराबाद (तेलंगाना) में होने की पुष्टि हुई। कागजनगर निवासी व्यक्ति ने भी नाबालिग के स्वजनों से संपर्क साध उसके सुरक्षित होने की सूचना दी। सूचना पर हरकत में आई पुलिस टीम चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में हैदराबाद को रवाना हुई। जहां से टीम कागजनगर क्षेत्र में टीम नाबालिग तक पहुंच गई । चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार के अनुसार नाबालिग स्नैपचैट के जरिए कागजनगर निवासी युवक के संपर्क में आई। हल्द्वानी में दोनों मुलाकात के बाद हैदराबाद को रवाना हो गए पर जब युवक के स्वजनों को लड़की के नाबालिग होने की जानकारी हुई तो उन्होंने भी नाबालिग के स्वजनों से संपर्क साधने के प्रयास शुरु किए। युवक के पिता ने पुलिस टीम को भी काफि सहयोग किया। हैदराबाद से नाबालिग को लेकर वापस पहुंची पुलिस टीम ने मेडिकल जांच के बाद उसको स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया। चौकी प्रभारी के अनुसार मेडिकल जांच में नाबालिग के साथ उत्पीड़न की पुष्टि नहीं हुई है। स्वजनों ने नाबालिक के सुरक्षित मिलने पर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *