🔳 डामरीकरण में समुचित उपकरण व पेवर मशीन का इस्तेमाल न करने का आरोप
🔳 1.16 करोड़ रुपये का बजट उपलब्ध होने के बावजूद लापरवाही पर जताया रोष
🔳 अनियमितता पर दी आंदोलन की चेतावनी
🔳 अधिशासी अभियंता बोले – लगातार की जा रही मॉनिटरिंग, गुणवत्ता से नहीं होगा समझौता
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र से तमाम गांवों को जोड़ने वाले शहीद संजय बिष्ट हली – हरतपा मोटर मार्ग पर डामरीकरण के कार्य में समुचित उपकरण व पेवर मशीन का इस्तेमाल न किए जाने से पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। ग्रामीणों ने कार्यदाई संस्था पर मनमाने ढंग से कार्य कर बजट की बर्बादी का आरोप लगाया है। शहीद के नाम से पहचान रखने वाली सड़क पर हिलाहवाली किए जाने पर रोष जताया है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना के अनुसार गुणवत्तायुक्त कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। पेवर मशीन से डामरीकरण करवाया जाएगा।
जम्मू के राजौरी सेक्टर में मां भारती की आन, बान,शान के लिए सर्वोच्च न्यौछावर कर देने वाले बेतालघाट ब्लॉक के हली गांव निवासी जांबाज संजय सिंह बिष्ट के पैतृक गांव को जोड़ने वाले हली – हरतपा मोटर मार्ग को राज्य सरकार ने शहीद के नाम का दर्जा दिया है। बकायदा सड़क पर पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 1.16 करोड़ रुपये भी लोनिवि को उपलब्ध कराए हैं। खस्ताहाल हो चुकी सड़क के लिए बजट मिलने से सुगम आवाजाही की उम्मीद जगी ही थी की डामरीकरण कार्य में मनमानी किए जाने पर पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए है। आरोप लगाया है की समुचित उपकरणों व बेहतर डामरीकरण करने, सड़क की सतह को समतल व मजबूत करने में मददगार पेवर मशीन के बगैर ही श्रमिकों के जरिए डामरीकरण कर दिया जा रहा है। मनमाने ढंग से कार्य कर बजट की बर्बादी की जा रही है। ग्राम प्रधान विमला रौतेला, विजय सिंह, गोधन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सती ने कार्यदाई संस्था की मनमानी पर रोष जताया है। दो टूक चेतावनी दी है की शहीद के नाम से बनी सड़क पर हिलाहवाली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साफ कहा की जरुरत पड़ने पर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना के अनुसार गुणवत्ता के साथ ही कार्यों की मॉनिटरिंग करवाई जा रही है। पेवर मशीन से भी कार्य करवाया जाएगा।