🔳 वाहनों को छोड़कर पैदल दूरी नापने को मजबूर हुए ग्रामीण
🔳 काली पहाड़ी से हुए भारी भूस्खलन ने रोकी रफ्तार
🔳 कई वाहन मलबे व पत्थरों की चपेट में आने से बचें
🔳 लोडर मशीन से मलबा हटाए जाने के बाद बामुश्किल सुचारु हुआ यातायात
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर करीब बीस घंटे आवाजाही ठप रही। काली पहाड़ी के समीप भूस्खलन से घंटों यातायात प्रभावित रहा। लोडर मशीनों की मदद से बामुश्किल मलबा हटाकर यातायात सुचारु किया जा सका। रोड बंद होने से रातभर दोनों ओर वाहन जहां तहां फंसे रहे। कारगिल शहीद बलवंत सिंह मेहरा भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर स्थित काली पहाड़ी लंबे समय से खतरनाक रुख अपना चुकी है। बीते रोज हुई मूसलाधार बारिश से पहाड़ी एकाएक दरक गई। भारी भूस्खलन होने से मोटर मार्ग पत्थरों व मलबे से पट गया। गनीमत रही की कोई वाहन चपेट में नही आया और बड़ा हादसा टल गया। मोटर मार्ग पर दोनों ओर वाहन जहां तहां फंस गए। बाजार से खरीददारी कर गांवों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। काफि देर तक रोड बंद रहने से लोग पैदल ही गांवों को रवाना हो गए। ग्रामीणों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर गहरी नाराजगी जताई। आरोप लगाया की सूचना दिए जाने के बाद लोडर मशीन मौके पर नहीं पहुंची। सोमवार तकरीबन दस बजे के आसपास पहुंची मशीन के चालक ने मलबा हटाने का कार्य शुरु किया। लगभग एक बजे के आसपास बामुश्किल मलबा व बोल्डर हटाकर मोटर मार्ग यातायात के लिए खोला जा सका। यातायात सुचारु होने से गांवों के लोगों ने राहत की सांस ली। स्थानीय लोगों ने मोटर मार्ग पर एक लोडर मशीन की तैनाती किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकि समय पर मोटर खोला जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *