🔳 बेतालघाट व गरमपानी में रामलीला मंचन की धूम
🔳 कलाकारों ने दमदार अभिनय के दम पर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
🔳 हास्य कलाकारों ने किया लोगों को लोटपोट
🔳 दूरदराज के गांवों से रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने पहुंच रहे ग्रामीण
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
कोसी घाटी में रामलीला मंचन की धूम मची है। कलाकार दमदार प्रस्तुति के दम पर दर्शकों को देर रात तक रुकने पर मजबूर कर दे रहे हैं। गरमपानी में धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद जबकि बेतालघाट में सूर्पनखा नासिका छेदन, खरदूषण वध व सीताहरण का मंचन किया गया।
बेतालघाट की सुप्रसिद्ध रामलीला मंचन का लुफ्त उठाने दूरदराज गांवों से लोग रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। सूर्पनखा नासाकि छेदन, खरदूषण वध व सीताहरण के मंचन ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। रावण के पात्र शंकर जोशी ने सुन मारीच निशाचर भाई ………… चलहु मोरे संग जहां रघुराई……….. की शानदार प्रस्तुति से वाहवाही लूटी। जिसकी सूर्पनखा के पात्र सौरभ बोहरा ने शानदार नृत्य से खूब तालियां बटोरी। राम के पात्र भानु प्रकाश जोशी, लक्ष्मण संजय बोहरा व सीता के पात्र ललित भंडारी ने भी दमदार प्रस्तुति दी। रामलीला कमेटी अध्यक्ष शंकर जोशी, महासचिव तारा भंडारी, संरक्षक विपिन रिखाडी, मंच डायरेक्टर रमेश तिवारी, सुरेश चंद्र, हेम जोशी, खीम राम, हेम पांडे आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे। इधर गरमपानी में जनक विलाप , धनुष यज्ञ, लक्ष्मण परशुराम संवाद, राम सीता विवाह का मंचन किया गया। हास्य कलाकारों ने दर्शकों को खूब लोटपोट किया। इस दौरान भुवन त्रिपाठी, अंकित साह, प्रताप सिंह गौणी, विवेक पंत, भास्कर तिवारी, रमेश तिवारी, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, देवेश त्रिपाठी आदि जुटे रहे।