🔳 चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े उत्तर प्रदेश के दो तस्कर
🔳 दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
🔳 तस्करों से बरामद हुई दस किग्रा गांजे की खेप
🔳 तस्करों का नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

बेतालघाट व ताड़ीखेत ब्लॉक के गांवों से गांजा एकत्र कर तस्करी कर रहे दो युवकों को खैरना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के चैकिंग अभियान के दौरान बाइक से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे तस्कर हत्थे चढ़ गए। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी के अनुसार तस्करों का नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है।
कोसी घाटी क्षेत्र में पहली बार गांजा तस्करी के मामले का खुलासा हुआ है। रविवार को चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा की अगुवाई में खैरना पुलिस की टीम के विशेष चैकिंग अभियान के दौरान गांजा तस्कर हत्थे चढ़ गए। रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर चैकिंग के दौरान बाइक यूपी 22 एबी 1069 में सवार चंद्रपुर कला गांव, थाना सैफनी ( रामपुर) निवासी योगेन्द्र सैनी तथा राहुल सिंह को रोका गया तो दोनों युवक घबरा गए। शक होने पर तलाशी ली गई तो बैग में रखा करीब दस किग्रा गांजा बरामद किया गया। बाईक पर भारी मात्रा में गांजा तस्करी के मामले से पुलिस टीम भी हैरत में पड़ गई। दो तस्करों के खिलाफ कोतवाली भवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी के अनुसार तस्करों से प्रारंभिक पूछताछ में आसपास के गांवों से गांजा एकत था कर तस्करी का खुलासा हुआ है बताया की चौकी प्रभारी के अनुसार गांव में तस्करों का नेटवर्क भी खंगाला जाएगा। मादक पदार्थों की तस्करी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान राजेंद्र सती, जगदीश धामी, दर्शन चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *