🔳अस्पतालों में मरीजों की संख्या में हुआ एकाएक इजाफा
🔳सप्ताहभर में पचास से ज्यादा मरीजों में डायरिया जैसे लक्षण
🔳एक दिन में रिकॉर्ड 98 ओपीडी होने से अलर्ट मोड पर अस्पताल प्रबंधन
🔳मरीजों से विशेष अहतियात बरतने व खानपान का ध्यान रखने की अपील
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बढ़ती तपिश के बीच लोग तेजी से बिमारियों की चपेट में आ रहे हैं। सप्ताह भर में सीएचसी में डायरिया से मिलते जैसे लक्षण लेकर उपचार को अस्पताल पहुंचे। जबकी दो दर्जन से भी अधिक लोगों में टायफायड जैसे लक्ष्य दिखे। सोमवार के ही दिन रिकॉर्ड 98 लोग विभिन्न बिमारियों के उपचार को चिकित्सकों के पास पहुंचे। सीएचसी गरमपानी के डा. गौरव कैड़ा के अनुसार अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।
कोसी घाटी के बाशिंदे इन दिनों संक्रामक बिमारियों की चपेट में आकर पस्त पड़े हैं। आसपास के गांवों से लोग उपचार को अस्पताल पहुंच रहे हैं। मौसम की तपिश व बासी भोजन का इस्तेमाल बिमारियों को दावत दे रहे हैं। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित तमाम गांवों के मध्य में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में रोजाना आसपास के तमाम गांवों से लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकांश लोग उल्टी, दस्त व बुखार से पीड़ित हैं। सोमवार के आंकड़ों पर गौर करें तो करीब 98 मरीज अस्पताल में उपचार को पहुंचे हैं। अधिकांश संक्रामक बीमारियों से पीड़ित दिखे।मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल प्रबंधन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। डा. गौरव कैड़ा के अनुसार पिछले सप्ताह भर में ही करीब पचास से ज्यादा लोगों में डायरिया जैसे लक्षण दिखे हैं जबकि दो दर्जन से भी अधिक लोग टाइफाइड जैसे लक्षणों से ग्रसित होकर अस्पताल पहुंचे। सभी को दवाइयां वितरित कर विशेष अहतियात बरतने का आह्वान किया है। डा. गौरव के अनुसार ने क्षेत्रवासियों से बासी भोजन न करने व साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील भी की है।