🔳 खुलेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
🔳 राजस्व निरीक्षक के निरीक्षण में भी नियमों की अनदेखी का खुलासा
🔳 खनन विभाग के बड़े बड़े दावों के बावजूद धरातल पर स्थित उलट
🔳 पूर्व में ई रवन्ने की आड़ में चोरी का उपखनिज ठिकाने लगाने का मामला आ चुका है सामने
🔳 तहसीलदार बोले – करेंगे निरीक्षण, जिलाधिकारी व खनन विभाग को भेजेंगे रिपोर्ट
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
कोसी घाटी क्षेत्र में उपखनिज पट्टे के संचालन में नियमों की खुली बली दी जा रही है बावजूद जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। एक ओर नियमों के पालन करवाए जाने के दावे किए जा रहे हैं दूसरी ओर धरातल में दावे खोखले साबित हो रहे हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाकर अधिकारियों को भी खुली चुनौती दी जा रही है। बेतालघाट के राजस्व निरीक्षक के निरीक्षण में बकायदा बगैर नियमों को पूरा कर उपखनिज पट्टे पर कार्य शुरु कर दिए जाने का खुलासा भी हो गया है।
उपखनिज पट्टों से बेहतर राजस्व की प्राप्ति व चोरी पर अंकुश लगाने को कई महत्वपूर्ण नियम बने हैं। नियमों का पालन करवाए जाने की जिम्मेदारी खनन, पुलिस व प्रशासन के नुमाइंदों पर है। खनन क्षेत्र में मजदूरों की सुरक्षा व सुविधा को लेकर भी विशेष गाइड लाइन है पर बेतालघाट ब्लॉक के बर्धो क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टे में सरकार के नियम कानून मायने नहीं रखते। श्रमिकों के लिए एक अदद शौचालय स्थापित किए बगैर ही खनन कार्य शुरु कर दिया गया है। ऐसे में श्रमिक खुले में शौच कर नदी को प्रदूषित करने में जुटे हैं। उपखनिज से लदे वाहनों को तौल के लिए स्वीकृत पट्टे क्षेत्र में कांटा तक उपलब्ध नहीं है। बगैर नियमों के पालन के संचालित हो रहे उपखनिज पट्टे से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। राजस्व निरीक्षक सुरेश सनवाल के अनुसार निरीक्षण किया गया है। शौचालय स्थापित नहीं किया है। तौल कांटा भी नहीं है। दूसरे पट्टे संचालक के कांटे से ही कार्य किया जा रहा है। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार जल्द निरीक्षण किया जाएगा। नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। रिपोर्ट जिलाधिकारी व खनन विभाग को भी भेजी जाएगी।