🔳 तेज रफ्तार वाहनों के बीच हाईवे पर चलने को मजबूर स्कूली बच्चे
🔳 हाईवे तक फैला रखा है सामान, फिर रख दिए दुकानों के बोर्ड
🔳 राहगीर भी जान हथेली पर रख बाजार में कर रहे आवाजाही
🔳 जाम का भी एक बड़ा कारण बन रही मनमानी
🔳 उपजिलाधिकारी ने किया जल्द कार्रवाई का दावा
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना गरमपानी बाजार क्षेत्र में पैदल चलने वाले रास्ते को दुकानदार निगल चुके हैं। हाईवे तक फैले दुकानों के सामान के कारण स्कूली बच्चे जान जोखिम में डाल तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों के बीच हाईवे पर आवाजाही को मजबूर हो चुके हैं। राहगीर व बुजुर्गो के लिए भी आवाजाही मुसीबतों से भरी है। हाईवे तक फैले दुकानों का सामना व बोर्ड आदि से जाम भी एक बड़ी समस्या बन चुकी है। एसडीएम विपिन चंद्र पंत के अनुसार जल्द निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया जाएगा ताकी आवाजाही सुरक्षित हो सके।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी बाजार तमाम गांवों के मध्य में स्थित है। आसपास के गांवों से लोग खरीददारी करने यहां पहुंचते हैं। पिछले कुछ वर्षों में बाजार क्षेत्र का तेजी से विस्तार हुआ है। हाईवे पर होने से बाजार क्षेत्र से सुबह से शाम तक हजारों वाहनों की आवाजाही भी होती है। व्यस्त बाजार क्षेत्र में दुकानदारों की मनमानी से बड़ी अनहोनी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। दुकानों का सामना हाईवे तक फैला देने तथा दुकानों के बोर्ड रख देने से बाजार क्षेत्र में पैदल आवाजाही को रत्तीभर जगह शेष नहीं बची है ऐसे में स्कूलों को आवाजाही करने वाले नौनिहालों की जिंदगी पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है। राहगीर भी जोखिम उठाकर हाईवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहे वाहनों के बीच आवाजाही को मजबूर हैं। पूर्व में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर कई लोग गंभीर रुप से घायल तक हो चुके हैं बावजूद स्कूली बच्चों व राहगीरों की जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे को टालने के ठोस उपाय नहीं किए जा रहे। ऐसा लगता है मानो जिम्मेदार किसी बड़ी घटना के इंतजार में हैं। हाईवे तक फैला दुकानों का सामना बाजार में जाम का भी बड़ा कारण बन चुका है। लोगों ने बाजार क्षेत्र में पैदल रास्ते पर अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग उठाई है। श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी विपिन चंद्र पंत के अनुसार बाजार का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाया दिया जाएगा। बाजार क्षेत्र में सुरक्षित आवाजाही को सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *