🔳 घिरौली गांव में हुई कार्यशाला में अहम बिंदुओं पर मंथन
🔳 सामुदायिक सामुहिक विषय पर महिलाओं ने रखे विचार
🔳 कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को दी गई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के घिरोली गांव में हुई कार्यशाला में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य, पोषण, पर्यावरण आदि विषयों पर मंथन किया गया। वक्ताओं ने सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक विकास को एकजुट होने की अपील की।
सहगल फाउंडेशन व एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में घिरोली गांव में सामुदायिक सामुहिक कार्यक्रम के तहत हुई कार्यशाला में गांव की कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया। समस्याओं के समाधान, लोगों को एक साथ जोड़े रखने, शिक्षित करने, स्वास्थ्य सेवाएं तथा आर्थिक रुप से मजबूत करने के उद्देश्य से हुए कार्यक्रम में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पौधरोपण, सफाई अभियान आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया। कहां की सामुदायिक सामूहिक एकजुटता से ही गांवो का विकास संभव है। एचडीएफसी व सहगल फाउंडेशन के अधिकारियों ने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। सीएचसी बेतालघाट की डा. मिसीका गहलोत ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार को पोष्टिक आहार का सेवन करवाने की अपील की। इस दौरान पूजा जोशी, अर्जिता पुनेठा, मिनाक्षी बिष्ट, राम किशोर, प्रियंका रावत, धीरज मनराल, रोहित रावत आदि मौजूद रहे।