🔳 खेतीबाड़ी हुई चौपट, ग्रामीणों को घायल कर रहे बंदर
🔳 आरटीआई कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
🔳 वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की उठाई मांग
🔳 बाहरी क्षेत्रों से बंदरों को लाकर गांवों में छोड़ने का लगाया आरोप
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में बंदरों के लगातार बढ़ रहे उत्पात से गांवों के लोग परेशान है। कई लोगों को कटखने बंदर घायल तक कर चुके हैं। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने श्री कैंची धाम तहसील के उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज बंदरों के आंतक से निजात दिलाने को वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग उठाई है।
गांवों में कटखने बंदरों के आंतक से निजात दिलाने को आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से गुहार लगाई है। श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत के माध्यम से डीएम को ज्ञापन भेज तल्लाकोट, मल्लाकोट, धनियाकोट, सीम, सिल्टोना, बारगल, कफूल्टा, गरजोली, बजेडी, नौडा, ब्यासी समेत तमाम गांवों में लगातार बंदरों से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। कई गांवों में स्कूली बच्चों को बंदर घायल तक कर चुके हैं। गांवों में बंदरों का झुंड खेतीबाड़ी तक चौपट कर चुके हैं जिससे किसानों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। आरटीआई कार्यकर्ता ने जिलाधिकारी से वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर विशेष अभियान चलाकर बंदरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग उठाई है।