🔳 बुनियादी सुविधाओं के लिए तक तरस रहे स्थानीय लोग
🔳 बच्चों तक के लिए नहीं है खेल मैदान, नदी में खेल रहे नौनिहाल
🔳 बाजार में सुरक्षित आवाजाही को एक अदद रास्ता तक नहीं
🔳 क्षेत्र में बने एकमात्र अस्पताल में भी सुविधाओं का अकाल
🔳 व्यवस्था चाक चौबंद करने तथा सुविधाओं के लिए लगातार उठ रही मांग बावजूद नहीं ली जा रही सुध
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित गरमपानी खैरना क्षेत्र में सुविधाओं के लिए तरस रहा है बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा। बाजार क्षेत्र के लोग अव्यवस्थाओं से जूझ रहे हैं पर जिम्मेदार अनदेखी पर आमादा है। हाईवे पर स्थित महत्वपूर्ण बाजार में सुविधाओं का अकाल उपेक्षा की हकीकत बयां कर रहा है।
नैनीताल व अल्मोड़ा जनपद की सीमा पर स्थित गरमपानी खैरना बाजार क्षेत्र पर आसपास के सैकड़ों गांवों के लोग निर्भर है। गांवों से लोग खरीददारी को यहां पहुंचते हैं जबकि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर होने से आवाजाही करने वाले यात्रियों व पर्यटकों के लिए भी बाजार खासा महत्व रखता है। महत्वपूर्ण बाजार होने के बावजूद बाजार में अव्यवस्था हावी है। वर्षों पूर्व बनी बरसाती नाली के जगह जगह क्षतिग्रस्त होने से पैदल आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। फुटपाथ तक उपलब्ध न होने से स्कूली बच्चे व राहगीर जान जोखिम में डाल तेज रफ्तार वाहनों के बीच आवाजाही को मजबूर हैं। दो किलोमीटर लंबे क्षेत्रफल में फैले बाजार क्षेत्र व तमाम गांवों का सेंटर होने के बाद भी एक अदद बस स्टेशन तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि यहां से रोजाना कई बच्चे नैनीताल, अल्मोड़ा व रानीखेत को उच्च शिक्षा के लिए आवाजाही करते हैं। क्षेत्र में स्थित अस्पताल में भी सेवाएं वेंटिलेटर पर है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से तक वंचित होना पड़ रहा है। बच्चों के खेलकूद के लिए एक अदद खेल मैदान तक का यहां संकट है। नदियों में खेलकर नौनिहाल भविष्य बनाने की जुगत में जुटे हैं। क्षेत्र की सुध न लिए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी भी है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी के अनुसार कई बार क्षेत्र में व्यवस्था चाक चौबंद करने तथा बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग भी उठाई जा चुकी है पर लगातार उपेक्षा की जा रही है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी, मनोज बिष्ट, शिवराज सिंह, फिरोज अहमद, संजय सिंह, गोविन्द सिंह नेगी, मनोज नैनवाल आदि ने भी सुविधाओं की कमी पर गहरी नाराजगी जताई है। बाजार क्षेत्र में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने तथा सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है ताकी क्षेत्रवासी लाभान्वित हो सकें।