🔳 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट के हाल बदहाल
🔳 259 बेटियां विद्यालय में शिक्षा ले बेहतर भविष्य का देख रही सपना
🔳 लंबे समय से प्रवक्ताओं की तैनाती न होने से अभिभावकों में नाराजगी
🔳 शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों ने लगाया बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में लंबे समय से महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की कमी शिक्षा विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली की हकीकत उजागर कर रही है। एक ओर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढोल पीटा जा रहा है दूसरी ओर धरातल की स्थिति कुछ और ही हकीकत बयां कर रही है। महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती न होने से बेटियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ हैं। यह स्थिति तब है जब विद्यालय में 259 बेटियां शिक्षा ले रही है।
विकासखंड बेतालघाट के गांवों में स्थित विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था राम भरोसे हैं। विभिन्न गांवों में स्थित पचास से ज्यादा राजकीय प्राथमिक विद्यालय एकल शिक्षक के भरोसे है जबकि नियमानुसार दो शिक्षकों की तैनाती का प्रावधान है। एक शिक्षक के भरोसे पहली से पांचवीं कक्षा तक के नौनिहाल भविष्य संवारने की जुगत कर रहे हैं। वहीं ब्लॉक मुख्यालय स्थित बालिका इंटर कॉलेज के हालत भी जस के तस है। आसपास के गांवों की करीब 259 बेटियां विद्यालय में शिक्षा ले रही है पर समुचित प्रवक्ताओं की तैनाती न होने से बेटियों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। विद्यालय में संस्कृत, भौतिक विज्ञान, अंग्रेजी, जीव विज्ञान व अर्थशास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ता ही तैनात नहीं है। लंबा समय बीतने के बावजूद शिक्षा विभाग सुध नहीं ले रहा जबकि अभिभावक लगातार प्रवक्ताओं की तैनाती की मांग भी उठा चुके हैं। महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की तैनाती न होने से अब पंचायत प्रतिनिधियों में भी नाराजगी बढ़ते ही जा रही है। ग्राम प्रधान शेखर दानी ने शिक्षा विभाग पर बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया है। कहा की महत्वपूर्ण विषयों के ही प्रवक्ताओं की तैनाती न होना शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। प्रधानाचार्या भारती आर्या के अनुसार उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया गया है। प्रवक्ता उपलब्ध होते ही तैनाती हो जाएगी। फिलहाल दो विषयों की पढ़ाई अतिथि शिक्षक करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *