🔳प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर, हल्द्वानी में उपचार के दौरान तोड़ा दम
🔳 कैंची से दिल्ली लौट रहे थे कार सवार, गूगल मैप के सहारे पहुंच गए चमड़ियां
🔳 वापसी में हाटमिक्स प्लांट के आगे हो गया हादसा
🔳 चौकी पुलिस खैरना ने अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचकर जुटाई जानकारी
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने हाटमिक्स प्लांट इंचार्ज को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रुप से घायल प्लांट इंचार्ज को लहुलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। कार सवारों से भी पूछताछ की जा रही है।
शनिवार को मुबारकपुर, नई दिल्ली निवासी मंजीत सिंह अपने मित्र तुगलकाबाद, दिल्ली निवासी सुमित सिंह के साथ कैंची धाम दर्शन के बाद कार डीएल 2 सी एयू 6678 से दिल्ली को रवाना हुए। कैंची से उन्होंने गूगल मैप के जरिए रास्ते की जानकारी जुटाई। गूगल मैप ने उन्हें वाया गरमपानी, बेतालघाट होते हुए रामनगर, काशीपुर से दिल्ली पहुंचने का रास्ता बताया। दोनों गरमपानी पहुंचने के बाद अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर रवाना हुए। लोहाली में जानकारी जुटाने पर उन्हें गलत रास्ते में आने का पता चला तो उन्होंने कार वापस मोड़ ली। कार छड़ा के समीप लगे हाटमिक्स प्लांट के नजदीक पहुंची ही थी की कार चला रहा युवक संतुलन खो बैठा। नतीजतन कार हाटमिक्स प्लांट के आगे से निकल रहे प्लांट इंचार्ज खुर्द खैडा, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) निवासी सुखबीर सिंह(59) पुत्र मंगल सिंह को चपेट में लेते हुई आगे बढ़ गई। घटना से हाईवे पर हड़कंप मच गया। प्लांट इंचार्ज कार की जबरदस्त टक्कर से गंभीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व प्लांट कर्मियों ने लहुलुहान हालत में सुखबीर को सीएचसी गरमपानी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में सुखबीर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सुखबीर के सिर, हाथ, पैर व कमर में गंभीर चोट पहुंची थी। खैरना चौकी पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।