🔳 चट्टान से गिरकर घायल होने का जताया जा रहा अंदेशा
🔳 ग्रामीणों व वन कर्मियों ने किया प्राथमिक उपचार
🔳 वन बीट अधिकारी ने शावक के पहुंचाया रेस्क्यू सेंटर
🔳 पूर्व में गरमपानी व चमड़ियां में भी घायल मिल चुके हैं शावक
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले हली हरतपा मोटर मार्ग पर घुरड़ का शावक चट्टान से गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक को उपचार के लिए रेस्क्यू सेंटर रानीबाग भेज दिया। वन कर्मियों के अनुसार शावक को अंदरुनी चोटें है।
कोसी घाटी में संरक्षित प्रजाति के घुरड़ के पहाड़ियों से गीरकर चोटील होने का सिलसिला लगातार जारी है। तापमान बढ़ने पर शावक पानी की तलाश में नदी नालों की ओर रुख कर रहे हैं पर चट्टानों से गीरकर चोटील हो जा रहे हैं। बीते दिनों गरमपानी व चमड़ियां क्षेत्र में घुरड़ के शावकों के घायल हालत में मिलने के बाद सोमवार को रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले हली हरतपा मोटर मार्ग पर शावक के घायल हालत में कराहने की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। वन विभाग को भी सूचना दी गई। ग्रामीणों ने घायल घुरड़ के शावक का प्राथमिक उपचार भी किया। वन बीट अधिकारी प्रेम सिंह मेहरा ने घायल शावक को रानीबाग स्थित रेस्क्यू सेंटर भेजा। शावक के खड़ी चट्टान से गिरकर घायल होने का अंदेशा है। प्रेम सिंह के अनुसार शावक को अंदरुनी चोटें पहुंची है।