🔳 आड़ू, पूलम व विभिन्न सब्जियों की पैदावार की चौपट
🔳 बगीचों में जमीनों पर गिरे फलों को देख मायूस हुए किसान
🔳 बेहतर पैदावार होने से अच्छे मुनाफे की थी उम्मीद
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों ने उठाई उचित मुआवजे की मांग
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
ओलावृष्टि व तेज अंधड़ ने बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के फल व सब्जी उत्पादक किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। तमाम गांवों में आड़ू व विभिन्न सब्जियों की पैदावार को नुकसान पहुंचने से किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
बुधवार को बारिश के बीच ओलावृष्टि व अंधड़ से रामगढ़ ब्लॉक के फल उत्पादक तितोली व हली गांव में आड़ू व खुमानी के फल तहस नहस हो गए। इस वर्ष पेड़ों में बेहतर उत्पादन से किसान अच्छे मुनाफे की उम्मीद लगाए बैठे थे पर ओलावृष्टि ने बागबानों की उम्मीदों को तबाह कर डाला है। बगीचों की हालत देख किसान मायूस हो चुके हैं। इन गांवों के फलों को किसान दिल्ली, मुंबई, लखनऊ तक भेजते हैं जहां इनकी बेहद अच्छी डिमांड भी है। पर ओलावृष्टि से फलों को नुकसान पहुंचने से किसान चिंतित हो चुके हैं। फल उत्पादक किसान महेन्द्र सिंह, बालम सिंह, घनश्याम, नंदन सिंह, अनिल साह के अनुसार ओलावृष्टि से फलों के गिरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इधर बेतालघाट ब्लॉक के फल उत्पादक बारगल, कफूल्टा समेत कई सब्जी उत्पादक गांवों में भी टमाटर, मटर, गोबी ,बीन आदि की उपज को को नुकसान पहुंचा है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, दुर्गा सिंह, तारा सिंह, डीके सती आदि ने किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।