🔳 पंचायतवार होगी मरीजों की जांच, रोस्टर तैयार
🔳 घर घर पहुंचकर लक्षण वाले मरीजों के लिए जाएंगे सैंपल
🔳 जांच में पुष्टि के बाद मरीज का शुरु किया जाएगा उपचार
🔳 सिनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर ने स्वास्थ्य कर्मियों को सौंपी जिम्मेदारी
[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत कोसी घाटी में टीबी मुक्त पंचायत कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है बकायदा स्वास्थ्य कर्मियों को जिम्मेदारी भी सौंपी दी गई है। स्वास्थ्य कर्मी डोर टूट गया डोर पहुंचकर मरीज का सैंपल ले जांच को भेजेंगे। अभियान के सिनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रोहित आर्या के अनुसार कार्यक्रम को लेकर रोस्टर तैयार कर लिया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व बेतालघाट से सटे गांवों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम ) के तहत गांव – गांव टीबी बिमारी से ग्रसित मरीजों के स्वास्थ्य की जांच होगी। मरीज के सैंपल जांच को भेजे जाएंगे। ग्राम पंचायतवार शुरु होने वाले महाअभियान की तैयार तेज कर दी गई है। स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाकर बकायदा रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है। इस महीने सिमलखा, थापली, लोहाली, बेतालघाट, तिवाड़ी गांव, ऊंचाकोट, चंद्रकोट तथा तल्ली सेठी गांव में स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर लक्षण वाले मरीजों की स्वास्थ्य की जांच करेंगे। महाअभियान के दूसरे चरण अक्टूबर में गरमपानी, सीम व रातीघाट तथा नौघर, कालाखेत, मल्ली सेठी क्षेत्र में मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर सैंपल जुटाए जाएंगे। जांच में पुष्टि के बाद मरीजों के उपचार शुरु किया जाएगा। गांवों के बाशिंदे को टीबी बिमारी के लक्षण व बचाव के तौर तरीके भी बताए जाएंगे। एनएचएम के सिनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रोहित आर्या के अनुसार अभियान की सफलता को सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने गांवों के बाशिंदों से भी अभियान की सफलता को सहयोग की अपील की है‌।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *