🔳 प्रशासन ने लोनिवि को उपलब्ध कराई समुचित भूमि
🔳 जमीन मिलते ही लोक निर्माण विभाग हैलीपेड निर्माण में जुटा
🔳 युद्वस्तर पर शुरु किया गया कार्य, मैदान में उतरी लोडर मशीनें
🔳 हाईवे से हैलीपेड तक पहुंचने को रातीघाट – बुधलाकोट रोड के भी बहुरेंगे दिन
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

मुख्यमंत्री के कड़े निर्देश के बाद हरकत में आए प्रशासन ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे रातीघाट क्षेत्र में हैलीपेड निर्माण का कार्य शुरु करा दिया है। पहले चरण में लगभग दो नाली( 4320 स्क्वायर फिट ) क्षेत्रफल में हैलीपेड निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है। हैलीपेड निर्माण के बाद अब दूसरे राज्यों से कैंची धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को लाभ मिल सकेगा। राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील अहमद के अनुसार हैलीपेड निर्माण के लिए भूमि लोनिवि को उपलब्ध करा दी गई है।
सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। हजारों बाबा भक्तों का कैंची धाम पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। वाहनों का दबाव बढ़ने से हाईवे पर जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को राज्य सरकार गंभीरता से कदम बढ़ा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद अब हेली सेवा शुरु होने की कवायद भी तेज हो गई है। बीते दिनों रातीघाट क्षेत्र में प्रशासनिक टीम के निरीक्षण के बाद अब हैलीपेड निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरु कर दिया गया है। रातीघाट स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान के समीप लगभग दो नाली क्षेत्रफल में लोडर मशीनों की मदद से हैलीपेड निर्माण का कार्य शुरु कर दिया गया है। विभागीय अधिकारियों को हैलीपेड निर्माण के लिए दस दिन की समय सीमा तय की गई है। लोनिवि के सहायक अभियंता प्रकाश उप्रेती के अनुसार तय समय पर हैलीपेड निर्माण के आदेश है‌। समय रहते निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। हाईवे से हैलीपेड को जोड़ने वाले रातीघाट – बुधलाकोट मोटर मार्ग की मरम्मत का कार्य भी शुरु कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *