🔳 सांसद के पहुंचने पर क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत
🔳 सांसद ने बेतालघाट को बताया रमणीक स्थल
🔳 कैंची क्षेत्र में लग रहे जाम को बताया बड़ी समस्या
🔳 कुछ देर रुकने के बाद रामनगर होते हुए दिल्ली को हुए रवाना
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद अफजाल अंसारी ने बेतालघाट पहुंचकर पुराने मित्र से मुलाकात की। अफजल के बेतालघाट पहुंचने पर लोगों ने स्वागत किया। कुछ देर रुकने के बाद वह रामनगर होते हुए दिल्ली को रवाना हो गए।
यूपी के बाहुबली विधायक रहे मुख्तार अंसारी के बड़े भाई गाजीपुर संसदीय सीट से सांसद अफजाल अंसारी रविवार को बेतालघाट पहुंचे। नैनीताल से बेतालघाट पहुंचे सांसद का उनके मित्र बेतालघाट निवासी प्रमोद जोशी से लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में उनका स्वागत किया। परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे सांसद ने बेतालघाट को बेहद रमणीय स्थल बताया। कहा की पर्यटन की दृष्टि से बेतालघाट में काफि संभावनाएं हैं। सांसद ने कैंची क्षेत्र में जाम को बड़ी समस्या बताया कहा की सरकार को जाम से निपटने के लिए गंभीरता से कदम उठाने चाहिए। कुछ देर बाद सांसद रामनगर होते हुए दिल्ली को रवाना हो गए। इस दौरान दामोदर जोशी, शंकर बुधौडी, ललित जोशी, मोहन जोशी आदि मौजूद रहे।