🔳 बाबा नीम करौरी के दर पर टेका मत्था
🔳 देश की सुख, शांति व समृद्धि के लिए की प्रार्थना
🔳 मंदिर प्रबंधन से जुटाई बाबा की लीलाओं की जानकारी
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
बाबा नीम करौरी के भक्तों में अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा का नाम भी शामिल हो गया है। पूर्व प्रधानमंत्री ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेका। मंदिर समिति पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर चर्चा की। काफि देर मंदिर में बिताने के बाद पूर्व पीएम नैनीताल की ओर रवाना हो गए।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में रोजाना देश विदेश से हजारों भक्त पहुंचते हैं। बाबा के दर पर सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रहती है। शनिवार देर शाम देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी बाबा नीम करौरी के दर पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन व मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्था बनाई। पूर्व पीएम ने पूजा अर्चना कर देश की सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की। बाबा के दर पर मत्था टेक ध्यान लगाया। मंदिर समिति पदाधिकारियों से बाबा की लीलाओं की जानकारी जुटाई। मंदिर पहुंचने पर पूर्व प्रधानमंत्री बेहद खुश दिखे। मंदिर समिति पदाधिकारियों से कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा भी की। मंदिर समिति पदाधिकारियों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री का स्वागत कर बाबा की लीलाओं से संबंधित पुस्तक भेंट की। कुछ देर बाद पूर्व पीएम नैनीताल की ओर रवाना हो गए। इस दौरान मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह, अनिल साह, शैलेश साह, पंकज निगल्टिया, भुवन सिंह, मनीष चौधरी, महेंद्र आदि मौजूद रहे।