🔳 मुख्य विकास अधिकारी ने जारी किए आदेश
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों, अभिभावकों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने व्यक्त की खुशी
🔳 व्यायाम शिक्षकों के न होने से विद्यार्थियों के हितों से हो रहा था खिलवाड़
🔳 बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों के व्यायाम शिक्षक है शामिल
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]]]

लंबे समय से विद्यालयों से दूरी बनाकर अन्य स्थानों पर डूयूटी दे रहे रामगढ़ व बेतालघाट ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में तैनात व्यायाम शिक्षकों की वापसी की टिकट पक्की हो गई है। लगातार मामले के उठने के बाद तूल पकड़ लेने से अब मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से व्यायाम शिक्षकों को तत्काल तैनाती स्थल पर सेवा देने का आदेश जारी कर दिया गया है। व्यायाम शिक्षकों की वापसी से लंबे समय से राह देख रहे विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा।
बेतालघाट ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली में तैनात व्यायाम शिक्षक के कई वर्षों से विद्यालय से दूर अन्य कार्यों में डूयूटी पर रहने का मामला पूर्व में जोरशोर से उठा। मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर शिकायत दर्ज होने व विद्यार्थियों के भविष्य से किए जा रहे खिलवाड़ का मामला तूल पकड़ने से विभागीय अफसर हरकत में आ गए। शासन स्तर से अटैचमेंट व्यवस्था समाप्त होने का आदेश जारी होने से व्यायाम शिक्षक के विद्यालय वापसी का रास्ता साफ हो गया। जांच पड़ताल में रामगढ़ ब्लॉक के भी व्यायाम शिक्षकों के विद्यालय से दूर अन्य कार्यों में डूयूटी पर होने का खुलासा हुआ। मामले के उठने के बाद अब मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने राजकीय इंटर कॉलेज लोहाली, तल्ला रामगढ़ तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरतोला व बांसी के चार व्यायाम शिक्षकों को तत्काल विद्यालय में तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। व्यायाम शिक्षकों की विद्यालयों में वापसी होने से पंचायत प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों तथा अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *