🔳कैंची क्षेत्र में नियमों को ताक पर रख किए जा रहे थे संचालित
🔳पांच होम स्टे संचालकों को नियमों के उल्लघंन पर नोटीस
🔳पर्यटन, प्रशासन व पुलिस ने चलाया संयुक्त अभियान
🔳एकाएक चले अभियान से होम स्टे संचालकों में हड़कंप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बगैर पंजीकरण होम स्टे संचालित करने वालों के खिलाफ शिंकजा कस दिया गया है। पर्यटन, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर बगैर पंजीकरण होम स्टे संचालित करने वाले संचालकों का दस दस हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नियमों के उल्लघंन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
हाइवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में नियमों को ताक पर रख होम स्टे संचालित करने वाले संचालकों के खिलाफ शिंकजा कस दिया गया है‌। मंगलवार को जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी की अगुवाई में प्रशासन व पुलिस की टीम ने विशेष अभियान चलाकर छह होम स्टे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई कर दस – दस हजार रुपये जुर्माना लगाया। पांच होम स्टे संचालकों को नियमों का पालन न करने पर नोटिस दिया गया। अधिकारियों ने संचालकों को नियमों का पालन किए जाने की कड़ी हिदायत दी। क्षेत्र में एकाएक चले अभियान से दिन भर हड़कंप मचा रहा। इस दौरान कानूनगो नरेश असवाल, चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी, राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद आदि मौजूद रहे।