🔳 हाईवे से सटे गांव में कार में आग लगाने व दुकान का ताला तोड़ने का मामला
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने किया घटनास्थल का निरीक्षण, जल्द खुलासे का किया दावा
🔳 ग्रामीणों ने उठाई अराजकता पर अंकुश लगाने की मांग
🔳 घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई पर दिया जोर
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सूरी व गडस्यारी गांव में अराजक तत्वों के कार में आग लगाने व दुकान का ताला तोड़ सामान व नगदी पर हाथ साफ करने के मामले में चौबीस घंटे बीतने के बावजूद राजस्व पुलिस के हाथ खाली है। घटना को अंजाम देने वालों का अब तक कुछ पता नहीं लग सका है। ग्रामीणों ने जल्द खुलासे की मांग उठाई है राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह कनवाल के अनुसार निरीक्षण कर लिया गया है जल्द खुलासा किया जाएगा।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के सूरी व गडस्यारी गांव में हुई घटना से हड़कंप मचा हुआ है। अराजक तत्वों के सक्रियता बढ़ाने से गांव के लोग सख्ते में है। बीते बुधवार को गडस्यारी गांव के नजदीक मोटर मार्ग पर खड़ी शुभम कुमार की कार को अराजक तत्वों ने फूंक डाला। सुनसान इलाका होने से घटना का किसी का पता नहीं चल सका। सुबह जब कार स्वामी मौके पर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। कार जलकर पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी। नजदीक ही हिम्मत सिंह की दुकान का ताला तोड़ सामान व नगदी गायब थी। दुकान स्वामी ने करीब बीस हजार रुपये से अधिक का नुकसान का अंदेशा जताया। समीप ही सूरी गांव में भी पशुपालक की दस से ज्यादा बकरियों को रात के समय गौशाला से खोलकर जंगल की ओर खदेड दिया गया। स्थानीय लोगों ने कार को आग लगाने, दुकान को नुकसान पहुंचाने व गौशाला से बकरियों को खदेड़ने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई पर घटना को चौबीस घंटे से भी अधिक का समय बीतने के बावजूद अब तक खुलासा नहीं हो सका है। गुरुवार को राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह चिलवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। ग्रामीणों ने जल्द खुलासे की मांग उठाई। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार जल्द मामले में लिप्त लोगों का पता लगा लिया जाएगा।