🔳 जीआइसी हल्सों कोरण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
🔳 विद्यार्थियों को दी गई कई अहम कानूनी जानकारियां
🔳 साइबर अपराधियों से बचाव को किया गया जागरुक
🔳 शिविर से मिली जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का आह्वान
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में बेतालघाट ब्लॉक के हल्सों गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में लगे विशेष शिविर में विद्यार्थियों को कई अहम कानूनी जानकारियां दी गई। निबंध में महक व वाद-विवाद प्रतियोगिता में कुमकुम व जिया संयुक्त रुप से विजयी घोषित किए गए। विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
शनिवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वॉलिंटियर सुनील हाल्सी ने विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी। सुनील ने पुलिस हेल्पलाइन नंबरों, महिला उत्पीडन समेत विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला। साइबर अपराधियों से बचने को किसी भी अनजान को अपने बैंक खाते, आधार, पैन कार्ड आदि की जानकारी साझा न करने की अपील की। कहां की साइबर अपराधियों से बचाव को जागरुकता ही सबसे बड़ा हथियार है। विद्यालय के गुरुजनों ने विद्यार्थियों से शिविर से मिली जानकारी का लाभ उठाने तथा अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में कुमकुम व जिया संयुक्त रुप से विजेता बने जबकि मंयक व महक दूसरे तथा पवन व शिवानी तीसरे स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में महक ने जीत दर्ज की। शिवानी दूसरे तथा दमयंती तीसरे स्थान पर रही। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान सुनील जोशी, जेसी पांडे, राजीव शुक्ला, सचिन पंत, चंद्रशेखर भट्ट आदि मौजूद रहे।