🔳 तहसील मुख्यालय के समीप पार्किंग में बना शोपीस
🔳 बागेश्वर अस्पताल का वाहन होने की जानकारी
🔳 स्थानीय व्यापारियों ने महत्वपूर्ण सेवा की दुर्दशा पर जताई नाराजगी
🔳 108 प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना स्थित श्री कैंची धाम तहसील मुख्यालय के समीप पार्किंग में डेढ़ महीने से भी अधिक समय से खराब हालत में खड़ी आपातकालीन 108 सेवा विभागीय कार्यप्रणाली की हकीकत बयां कर रही है। स्थानीय व्यापारियों के अनुसार वाहन का चालाक वाहन को पार्क करने के बाद चला गया तब से वाहन की सुध लेने कोई भी नहीं पहुंचा है। जानकारी जुटाने पर पता चला है की वाहन बागेश्वर अस्पताल में संबद्ध है।
पहाड़ में लचर स्वास्थ्य सुविधाओं का खामियाजा गांवों के लोग भुगत रहे हैं। सुविधाओं के अभाव में मरीजों को दूर दराज रुख करना मजबूरी है। अधिकांश अस्पताल रेफर सेंटर बन चुके हैं। ऐसे में सरकार ने मरीजों को बेहतर अस्पतालों में ले जाने को आपातकालीन 108 उपलब्ध कराई है पर 108 सेवा प्रबंधन की कार्यप्रणाली मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध ही नहीं करा पा रही है वाहनों की दुर्दशा 108 सेवा प्रबंधन की लापरवाही की हकीकत बयां कर रही हैं। हाईवे पर खैरना क्षेत्र में 108 वाहन डेढ़ महीने से भी अधिक समय से बदहाल हालत में खड़ा है बावजूद वाहन की सुध नहीं ली जा रही। महत्वपूर्ण सेवा में शुमार 108 वाहन की दुर्दशा से क्षेत्रवासियों में नाराजगी है। स्थानीय लोगों के अनुसार वाहन चालक के जाने के बाद से कोई भी वाहन को देखने तक नहीं आया। स्थानीय रविन्द्र सिंह, आनंद सिंह, भैरव नैनवाल, संजय जोशी, विरेन्द्र सिंह, गोविन्द सिंह आदि ने महत्वपूर्ण सेवा को संचालित करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।