🔳 आए दिन आपूर्ति ठप होने से गांवों के बाशिंदे परेशान
🔳 स्कूली नौनिहालों की पढ़ाई भी हो रही प्रभावित
🔳 व्यवस्था में सुधार न होने से ग्रामीणों में रोष
🔳 तकनीकी खराबी का निस्तारण न किए जाने पर जताई नाराजगी
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

समीपवर्ती टूनाकोट व तिपोला गांव के बाशिंदों के लिए विद्युत आपूर्ति परेशानी का सबब बन चुकी है। आए दिन आपूर्ति ठप होने से दोनों गांवों के चार सौ से भी ज्यादा परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्था में सुधार न किए जाने से गांव के बाशिंदों में गहरा रोष व्याप्त है।
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के टूनाकोट व तिपोला गांव में बीते मंगलवार सुबह नौ बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति ठप हो जाने से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रात भर व्यवस्था प्रभावित रहने से स्कूली बच्चों को पढ़ाई भी प्रभावित हो गई। बुधवार सुबह दस बजे बामुश्किल आपूर्ति सुचारु हो सकी। घंटों आपूर्ति बाधित रहने से मोबाइल भी शोपीस बन गए। स्थानीय सुनील मेहरा के अनुसार आए दिन आपूर्ति प्रभावित हो जा रही है। विद्युत विभाग के अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग भी की जा चुकी है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। लगातार अनदेखी का खामियाजा गांव के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। धन सिंह, गोधन सिंह, प्रताप सिंह, सुंदर सिंह, नारायण सिंह, भगत सिंह, गोविन्द सिंह, देवेंद्र सिंह, भुवन सिंह, बचे सिंह, भीम सिंह, जमन सिंह आदि ने समस्या के स्थाई समाधान की मांग उठाई है। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार अवर अभियंता को मौके पर भेजा गया है। फ्यूज फटने की समस्या सामने आ रही है। प्रयास किया जा रहा है की तकनीक खराबी को दूर किया जा सके।