🔳तीस से ज्यादा परिवारों को नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी
🔳दूरदराज से पानी ढोने को मजबूर हुए गांव के बाशिंदे
🔳पंपिग पेयजल योजना का कार्य भी पड़ा है ठप
🔳व्यवस्था दुरुस्त न होने से चढ़ा ग्रामीणों का पारा
🔳जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने की उठाई पुरजोर मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में पेयजल संकट गहराने से तीस से ज्यादा परिवार परेशान हैं। बूंद बूंद पानी को हाहाकार मच गया है। मजबूरी में गांव के बाशिंदे दूर दराज से पानी ढोने को मजबूर हो चुके हैं। ग्राम प्रधान कुंदन सिंह नेगी ने पेयजल व्यवस्था चरमराने गहरी नाराजगी जताई है। व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
गांवों में पेयजल संकट से गांव के बाशिंदे परेशान हैं। बूंद बूंद पानी को मोहताज होने से लोगों का पारा चढ़ने लगा है यह हालात तब है जब प्राकृतिक जल स्रोतों में समुचित पानी उपलब्ध है बावजूद जल संस्थान की लचर कार्यप्रणाली का खामियाजा गांवों के बाशिंदों को भुगतना पड़ रहा है। घंघरेठी गांव में ही करीब तीस से ज्यादा परिवार पेयजल संकट से परेशान हैं। लंबे समय से व्यवस्था में सुधार की मांग उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। मजबूरी में ग्रामीण दुर दराज से पानी ढो रहे हैं। ग्राम प्रधान कुंदन नेगी, अनूप सिंह, धरम सिंह, राम सिंह, बलवंत सिंह के अनुसार पंपिंग पेयजल योजना का कार्य भी ठप पड़ा है। गांव में पेयजल आपूर्ति भी ठप है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। ग्रामीणों ने जल्द पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा।